आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन: पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर कोरोना पर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा। पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए के लिए यह लॉकडाउन 21 दिन तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। यह सिर्फ किसी व्यक्ति के लिए नहीं, एक परिवार, परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए भी जरूरी है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री भी सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में आते हैं।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने एक वीडियो के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश की थी। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है। इस वीडियो में देख सकते हैं झुगी झोपड़ी के बाहर बैठी एक महिला थाली बजा रही है। दरअसल रविवार को पीएम के कहे अनुसार शाम 5 बजे लगभग पूरे देश ने थाली, शंख और तालियां बजाईं गई थी। वहीं देशवासियों ने उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा दे रहे हैं।