इमालवा – नई दिल्ली | देश में अभी भी दस लाख ऐसे व्यक्ति है जिन्हें आय कर देना चाहिए, लेकिन वे कर नहीं चुका रहे है | आयकर अदा नहीं करने वाले ऐसे लोगो को वित्त मंत्रालय ने अभी मात्र धमकी दी है| इसके बाद देश भर में ऐसे लोगो के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा | विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में ऐसे दस हजार लोगों ने आयकर रिटर्न जमा भी करवाए हैं, जो आम तौर पर कर नहीं देते थे।
वित्त मंत्रालय ने फिलहाल 35 हजार और लोगों के खिलाफ टैक्स के नोटिस भेजने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय पिछले एक पखवाड़े में 70 हजार लोगों को ऐसे नोटिस जारी कर चुका है। विभाग का कहना है की जो भी व्यक्ति या संस्थान अभी तक अग्रिम कर जमा नहीं कर पाए हैं, वे 15 मार्च, 2013 तक अग्रिम कर अदा कर दें।
विभाग का कहना है की पेनाल्टी से डरने वाले लोगों के लिए आयकर कानून में यह प्रावधान है कि जो लोग स्वेच्छा से रिटर्न भरते हैं, उन पर अर्थदंड लगाने में नरमी बरती जाती है। इसलिए लोगों को डरना नहीं चाहिए।
देश में अभी भी लगभग दस लाख ऐसे व्यक्ति है जिन्हें कर देना चाहिए, लेकिन नहीं दे रहे। इन सभी को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और टैक्स का भुगतान करना चाहिए। इस वर्ष 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुल 13.5 व्यक्तियों ने आयकर रिटर्न भरा है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा है। अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो इस वर्ष 10 मार्च तक कुल 1.72 करोड़ लोगों ने टैक्स रिटर्न भरा है। पिछले वित्त वर्ष में यह संख्या 1.35 करोड़ थी। इस तरह से 35 फीसद ज्यादा लोगों ने आयकर रिटर्न भरा है।