आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपति पर शिकंजा कसता जा रहा है। आज राजेश और नूपुर तलवार के बयान दर्ज किये जायेंगे। पिछली सुनवाई में सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें सीबीआई के तत्कालीन एसपी आईपीएस अरुण कुमार समेत 14 लोगों की गवाह के तौर पर बुलाने की मांग की थी।
आज तलवार के वकील सीबीआई अधिकारी एजीएल कौल के लगाये आरोप…
आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपति पर शिकंजा कसता जा रहा है। आज राजेश और नूपुर तलवार के बयान दर्ज किये जायेंगे। पिछली सुनवाई में सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें सीबीआई के तत्कालीन एसपी आईपीएस अरुण कुमार समेत 14 लोगों की गवाह के तौर पर बुलाने की मांग की थी।
आज तलवार के वकील सीबीआई अधिकारी एजीएल कौल के लगाये आरोपों पर भी कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। सीबीआई अधिकारी कौल ने कोर्ट में कहा था कि तलवार दंपति ने ही आरुषि और हेमराज का कत्ल किया था।
आपको बता दें कि तलवार दंपति की 14 साल की बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या 16 मई 2008 को तलवार के नोएडा के जलवायु विहार के घर पर हुई थी।