इसरो अध्यक्ष ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात

0

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। डॉ. सिवन ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की और उन्हें देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम से अवगत कराया।

कोविंद ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र को इसरो की सम्पूर्ण टीम पर गर्व है। बाद में जम्मू कश्मीर के तंगधार से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। यह दौरा भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण यात्रा के तहत हुआ है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोविंद से मुलाकात की।