एक साथ एक मंच पर दिखेंगे मोदी-आडवाणी

0

आज मोदी के गढ़ में आडवाणी पहुचेंगे। मौका होगा बीजेपी की पूर्व सांसद भावनाबेन चिखलिया की श्रद्धांजलि सभा का। इस मौके पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में काफी दिनों बाद एक ही मंच पर मोदी और आडवाणी एक साथ दिखाई दे सकते हैं।

जी हां लंबे वक्त के बाद आज जूनागढ़ में मोदी और आडवाणी एक साथ दिखाई दे सकते हैं। जूनागढ़ की पूर्…

एक साथ एक मंच पर दिखेंगे मोदी-आडवाणी

आज मोदी के गढ़ में आडवाणी पहुचेंगे। मौका होगा बीजेपी की पूर्व सांसद भावनाबेन चिखलिया की श्रद्धांजलि सभा का। इस मौके पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में काफी दिनों बाद एक ही मंच पर मोदी और आडवाणी एक साथ दिखाई दे सकते हैं।

जी हां लंबे वक्त के बाद आज जूनागढ़ में मोदी और आडवाणी एक साथ दिखाई दे सकते हैं। जूनागढ़ की पूर्व सांसद और बीजेपी की महिला नेता भावनाबेन चिखलिया की श्रद्धांजलि सभा में आडवाणी आज शाम जूनागढ़ जाएंगे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

इस तरह लंबे समय के बाद मोदी और आडवाणी एक साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आएंगे। इस दौरान दोनों के हाव-भाव पर मीडिया की नजर रहेगी। गौरतलब है कि मोदी को पार्टी की कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने से खफा आडवाणी ने पार्टी के तीन अहम पदों से इस्तीफा दे डाला था।

हांलाकि उन्होंने सीधे तौर पर ये बात जाहिर नहीं की थी, लेकिन मोदी का विरोध ही इसकी वजह माना गया था। ऐसे में आज मोदी और आडवाणी की संभावित मुलाकात और इसके मायने पर पूरे देश की नजर रहेगी।