नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आखिरी दिन भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुताबिक देश में बहुत जल्द अच्छे दिन आने वाले है। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वाकई, अच्छा दिन आने वाला हैं। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा समय अभी दूर है लेकिन तीन-चार महीनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने जैसे ही यह बात कही, पूरे सदन में तालियां गूंज उठीं।

मोदी ने सम्मेलन को आगे संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की ऊर्जा को दिशा देने की जरूरत है। प्रवासी भारतीयों के ज्ञान, अनुभव को इस्तेमाल करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा कि देश के अच्छे दिन अब आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में विकास को लेकर स्पर्धा बढ़ी है। एक भारत और सशक्त भारत पर नरेंद्र मोदी ने खासा जोर देते हुए कहा कि भारत में विकास को नई ऊंचाईयां देने की जरूरत है।

इसके पहले समारोह में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुनिया भर में फैले 2.2 करोड़ प्रवासी भारतीयों से विश्वास और आशा के साथ भारत के भविष्य में अपनी भूमिका बनाए रखने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मातृभूमि से संबंध बढ़ाने में हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कामगारों को विदेश में सामाजिक सुरक्षा देने के लिए हमने हाल में महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना पेश की है।

By parshv