इमालवा – नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में चौथी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा 4जी शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि यह सेवा अत्याधुनिक 4 जी एलटीई प्रौद्योगिकी पर आधारित है और वह इंटरनेट के लिए यह सेवा प्रदान कर रही है।
कंपनी इससे पहले कोलकाता, बैंगलोर और पुणे में यह सेवा शुरू कर चुकी है। साल 2010 में कंपनी ने कोलकाता, कर्नाटक, पंजाब और मुंबई को छोड़कर शेष महाराष्ट्र के लिए बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और केरल में यह सेवा शुरू करने के लिए इन सर्किलों में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनी क्वालकॉम ए पी की भारतीय इकाई में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। कंपनी ने कहा है कि शेष सर्किलों में भी वह शीघ्र ही 4 जी सेवा शुरू करने वाली है।