इमालवा – हैदराबाद | हैदराबाद में एयरटेल ने नया 40 एमबीपीएस प्लान लांच किया है जिसकी मदद से हैदराबाद के उपभोक्ता हाईस्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने हैदराबाद में VDSL (वैरी हाई स्पीड डिजिटल सब्रस्क्राइबर लाइन ) ब्रांडबैंड प्लान पेश किया है जो 40 एमबीपीएस स्पीड देगा। इससे पहले एयरटेल हैदराबाद में 16 एमबीपीएस डीएसएल ब्राडबैंड सर्विस दे रहा था। इसके अलावा कंपनी ने दो नए वीडीएसएल प्लान भी पेश किए है जो 40 एमबीपीएस स्पीड प्रोवाइड करेंगे।
40 एमबीपीएस डेटा प्लान
अल्ट्रासोनिक 3999 प्लान
कीमत- 3,999 रुपए
डेटा- 200 जीबी के साथ 2000 मिनट कॉलिंग
अल्ट्रासोनिक 3299 प्लान
कीमत- 3299 रुपए
डेटा- 100 जीबी के साथ 1000 मिनट कॉलिंग