बहुचर्चित कठुआ रेप और मर्डर केस पर महबूबा ने टवीट् किया है। उन्होंने कहा कि फैसले आने वाला है और उसका स्वागत है। महबूबा ने आगे लिखा कि कठुआ रेप केस मामले का राजनीतिकरण करना गलत है। एक आठ वर्ष की बच्ची का बलातकार किया गया, उसे यात्ना देकर मारा गया। निंदनीय है। उन्होंने लिखा है, उम्मीद है कि हमारी न्याय व्यवस्था में जो कमियां हैं वो इस फैसले पर असर नहीं डालेंगी।
आपको बता दें कि महबूबा उस समय सीएम थीं जब यह मामला सामने आया था। उनकी सरकार पर सीबीआई जांच करवाने का दवाब था जिसे महबूबा ने स्वीकार नहीं किया था। महबूबा के काबिना के दो मंत्रियों, लाल सिंह और गंगा ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर रसाना केस को काफी हवा दी थी। दोनों मंत्री सीबीआई जांच को लेकर अड़े रहे और इसी के चलते लाल सिंह ने भाजपा को भी बाय-बाय बोल दिया था।