नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे सच छुपाने के लिए मुकेश कुमार को सामने लाए हैं।

मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर झूठा वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो जानबूझकर पोस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आप ने आज तक मेरे आरोपों का जवाब क्यों नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि एक ही दिन में पार्टी को 50-50 लाख का चंदा दिया गया। चार कंपनियों ने फर्जी लेटर हेड बनाकर यह चंदा दिया। उन्होंने सवाल किया कि दो लेटरहेड पर मुकेश कुमार के दस्तखत क्यों नहीं है? जब चंदा दिया गया तब मुकेश कुमार उस कंपनी के डायरेक्टर थे ही नहीं। वे बाद में डायरेक्टर बनाए गए।

उन्होंने चार कंपनियों के रसीद जारी करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा लगा हुआ है। आप ने फर्जी कंपनियों से चंदा लिया।