प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में शनिवार को करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री करगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित किसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस पर आयोजित किसी सार्वजनिक आयोजन में शिरकत नहीं की है.

यह कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. तीन घंटे के इस कार्यक्रम में मशहूर गायक मोहित चौहन भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और मोहित चौहान देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से युवाओं में जोश भरेंगे. इसके अलावा नृत्य आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं.

दिखाई जाएगी 8 मिनट की फिल्म
इस कार्यक्रम के दौरान करगिल युद्ध पर बनी 8 मिनट की फिल्म भी दिखाई जाएगी. सेना का बैंड भी प्रस्तुति देगा. करगिल विजय दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन जम्मू कश्मीर के द्रास और नई दिल्ली में किया गया है. भारतीय वायु सेना, नौ सेना और थल सेना के प्रमुखों ने द्रास स्थित करगिल वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

गौरतलब है कि बता दें कि करगिल विजय के 20 साल पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर सेना के अलावा विभिन्न संगठन भी विविध आयोजन कर रहे हैं. बता दें कि कारगिल युद्ध जम्मू और कश्मीर के करगिल जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ी गई थी.

हालांकि पाकिस्तान इस युद्ध में अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कुछ वर्षों पूर्व एक इंटरव्यू में यह स्वीकार कर चुके हैं कि युद्ध में पाकिस्तानी सेना शामिल थी.

भीषण युद्धों में से एक करगिल में वीर सैनिकों ने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. यह युद्ध भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के परमाणु संपन्न होने के बाद पहला युद्ध था.