तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पांच कर्मचारियों और दो पायलट को लेकर जा रहा पवन हंस का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार 7 में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। दरअसल मुंबई के जुहू हवाई अड्डे से आज उड़ान भरने के बाद हेलिकॉप्टर लापता हो गया।
भारतीय तट रक्षक दल ने बताया कि हेलिकॉप्टर का वायु यातायात नियंत्रक और ओएनजीसी के साथ 10 बजकर 35 मिनट को आखिरी बार संपर्क हुआ। उस समय वह मुंबई से 30 समुद्री मील दूर उड़ान भर रहा था। ओएनजीसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पवन हंस का हेलिकॉप्टर था जिसमें पांच कर्मचारी सवार थे। इस हेलिकॉप्टर को ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड में 10 बजकर 58 मिनट पर उतरना था।