रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के तंवाग जाएंगे. वे चीन सीमा के पास सुरक्षा का जायजा लेंगे. साथ ही तवांग युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगे.
राजनाथ सिंह 15 नवंबर को बुमला क्षेत्र में सेना की चौकियों पर जाएंगे. वे इस क्षेत्र में बने एक पुल का उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह का अरुणाचल प्रदेश का ये पहला दौरा होगा.
पिछले महीने राजनाथ सिंह सियाचिन दौरे पर गए थे. उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी थे. रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ श्योक नदी के उपर बने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन करने के लिए लद्दाख में थे, जो चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) दौलत बेग ओल्डी सेक्टर तक कनेक्टिविटी को आसान बना देगा.
सामरिक दृष्टि से राजनाथ सिंह का तवांग दौरा काफी अहम है क्योंकि यह चीनी सीमा से सटा है. इससे सटा डोकलाम भी हमेशा सुर्खियों में रहा है जहां चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरें अक्सर आती रहती हैं. चीन इस पूरे इलाके पर अपना दावा करता रहा है और इसे तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है.(एजेंसी से इनपुट)