जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के हेफ इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान ने मुठभेड़ का रूप ले लिया। सूत्रों के अनुसार करीब 4-6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने भारी गोलीबारी में घेर रखा है।
वहीं सोमवार को बडगाम में जवानों ने बर्फबारी के बीच तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। जबरदस्त ठंड के बीच जवानों ने करीब 12 घंटे तक आतंकियों से लोहा लिया था। आतंकियों पर प्रहार करने वालों में जम्मू कश्मीर पुलिस और एसओजी के जवान शामिल थे।