कश्मीर को बड़ी राहत, आज रात से ज्यादातर इलाकों में चालू हो जाएंगे टेलीफोन

0

जम्मू-कश्मीर में दैनिक जीवन पटरी पर लौट रहा है. धीरे-धीरे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं. श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने कहा है कि आज रात से ही घाटी में ज्यादातर टेलीफोन सेवाएं चालू कर दी जाएंगी.

शाहिद चौधरी ने कहा कि मोबाइल सेवाएं भी धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं. कुपवाड़ा के कुछ इलाकों में पहले ही टेलीफोन सेवाएं चालू हैं. डीएम ने जनता से धैर्य रखने के लिए आभार जताया है और असुविधा के लिए माफी भी मांगी है.