कश्मीर में मंगलवार सुबह भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मिग-21 लड़ाकू विमान मंगलवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के मरहमा (बिजबेहारा) गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह जगह श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि सेना, भारतीय वायुसेना और राज्य पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
दुर्घटनास्थल और आसपास के इलाके का हवाई निरीक्षण भी शुरू कर दिया गया है.