कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी आज कार्यभार संभालेंगे। इस मौके पर सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। ताजपोशी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मुल्लापुल्ली रामचंद्रन से अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र लेने से शुरु होगा।

प्रमाणपत्र को लेने के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। आज जब राहुल पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेंगे तो उनपर पर नेहरू-गांधी परिवार की उस विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी जिसने देश में सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस को सत्ता के शीर्ष पर रखा। प्रमाण पत्र लेने के लिए अलग से कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस में पहली बार हो रहा है।