विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को पीएम ने अहमदाबाद के धंधुका में एक रैली की जिस दौरान उन्होंने डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस परिवार ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा का काम समाज की सारी मुश्किलों को कम करना है। पीएम ने कहा कि मैंने धंधुका के अभिशाप को मिटाने का संकल्प लिया था और आज हमारी कोशिशों से धंधुका में पानी आया है।