पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर इलाज के लिए अमरीका रवाना हो गए। कार्यवाहक मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच सी.एम. मनोहर पार्रिकर ने स्पष्ट किया है कि वह अपना चार्ज किसी को नहीं देंगे। पार्रिकर ने अमरीका जाने से पहले काम निपटाया और कहा कि वह अपना चार्ज किसी और को नहीं देंगे।

मनोहर पार्रिकर ने कहा कि वह 3-4 दिनों में वापस लौट आएंगे।