नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार को आज केंद्र सरकार से एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल केजरीवाल सरकार ने विधायकों की सैलरी में 400 फीसदी के इजाफे की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। गृहमंत्रालय ने ये बिल दिल्ली सरकार को वापस लौटाते हुए इस मुद्दे पर उससे और जानकारी मांगी है।
केजरीवाल सरकार लगाती रही है कैंद्र सरकार पर आरोप
केजरीवाल सरकार शुरू से केंद्र सरकार पर जानबूझकर इस बिल को लटकाने का आरोप लगाती रही है। केजरीवाल सरकार के प्रस्तावित बिल में विधायकों की बेसिक सैलरी को 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने तथा उनका कुल मासिक पैकेज 80 हजार से बढ़ाकर 2.1 लाख करने का प्रावधान था। अब गृहमंत्रालय ने फिर एक बार इसे वापस दिल्ली सरकार को भेज दिया है।