नई दिल्ली। सुरक्षा लेने का बार-बार आग्रह ठुकराने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा लेने का निर्देश देने संबंधी याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराए जाने संबंधी एक वकील की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जो सुरक्षा के महत्व को जानते हैं, सभी दिल्लीवासियों की सुरक्षा की उनकी जिम्मेदारी है.. वह सभी चीजों से वाकिफ हैं.. तो इस मामले में कोर्ट कैसे दखल दे सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के बार-बार आग्रह के बावजूद केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इन्कार किया है। लेकिन उनके आस-पास सादी वर्दी में पुलिस वालों को लगाया गया है और उनके गाजियाबाद के कौशांबी स्थित आवास पर भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

By parshv