केजरीवाल ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन – विडियो देखें

0

इमालवा – नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर जनता की समस्याओं को नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए  उत्तरपूर्व दिल्ली के एक घर से आज अपना अनिश्चितकालीन अनशन और ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ शुरू किया और दिल्लीवालों से बिजली तथा पानी के ‘बढ़े हुए’ बिल नहीं भरने का अनुरोध किया।

यहां राजघाट और शहीद पार्क का दौरा करने के बाद केजरीवाल सुंदर नगरी में रहने वाले एक व्यक्ति संतोष के घर पहुंचे जहां उन्होंने अपना अनशन शुरू किया। उन्होंने संतोष का घर इसलिए चुना क्योंकि उसे कथित रूप से बढ़ा हुआ बिल मिला और उसे इसे भरने के लिए ऋण लेना पड़ा।

केजरीवाल ने दिल्लीवालों से बिजली और पानी के ‘अवैध’ बिल नहीं भरने के लिए कहा और वादा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई खारिज की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज से, हम यह अनशन शुरू कर रहे हैं। मैं अपने बिजली और पानी के बिल नहीं भरूंगा। ये अवैध और फर्जी बिल हैं। दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों से हाथ मिला रखा है।’’

{youtube}V8WJgJGoMjg{/youtube}