मोहाली: पंजाब के आम आदमी पार्टी की तरफ से सी.एम. उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल होंगे। ये बात हम नहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे है कि पंजाब में केजरीवाल सी.एम. उम्मीदवार होंगे।
मोहाली में प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार केजरीवाल होंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब में जो भी आम आदमी पार्टी का सी.एम. बनेगा। पंजाब वाले ये मान कर चलें कि अरविंद केजरीवाल ही एक तरह से पंजाब के सी.एम. होंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार, नशाखोरी और रिश्वत के खिलाफ है क्योंकि यहां के लोग कांग्रेस और अकाली दोनों का राज देख चुके हैं किसी ने भी जनता की बात नहीं सुनी। आम आदमी की सरकार आते ही हम सबसे पहले वी.अाई.पी. कल्चर को पंजाब में पूरी तरह खत्म कर देंगे। ऐसे ही जिन लोगों ने भ्रष्टाचार या कोई भी गुनाह किया है उन की असली जगह जेल में पहुंचाकर ही अगला काम शुरू करेंगे इसमें सबसे पहले नाम मजीठिया का आएगा जिसमें पूरे पंजाब को नशे के सरोवर में डुबो दिया है।
भगवंत मान की भीड़ को भड़का कर पत्थर मरवाने वाले बयान पर सिसोदिया ने कहा कि यह पत्थर मारने का नहीं, वोट मारने का समय है। अगर आप वोटों से ही उन्हें मार सकते हो तो पत्थर की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।कांग्रेस के वी.अाई.पी. कल्चर खत्म करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चा- बच्चा जानता है सबसे पहले वी.आई.पी. कलचर का काम कांग्रेस ने ही शुरु किया है वह कभी भी इसे खत्म नहीं कर सकती। उसका खात्मा तो सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ही हो सकता है । सिसोदिया के बयान के बाद दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हताशा में दिया गया बयान है।