चिलचिलाती धूप और गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून तय वक्त पर दस्तक दे देगा यानि अगर सब कुछ ठीक रहा तो केरल में 2 जून से झमाझम बारिश शुरु हो जाएगी। साथ ही इस बार मानसून के सामान्य रहने के भी संकेत मिले हैं।
मानसून पिछले साल पांच जून को केरल पहुंचा था। उधर, अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश में इं…
चिलचिलाती धूप और गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून तय वक्त पर दस्तक दे देगा यानि अगर सब कुछ ठीक रहा तो केरल में 2 जून से झमाझम बारिश शुरु हो जाएगी। साथ ही इस बार मानसून के सामान्य रहने के भी संकेत मिले हैं।
मानसून पिछले साल पांच जून को केरल पहुंचा था। उधर, अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश में इंदौर, रीवा तथा जबलपुर में मानसून पूर्व हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी के अनुसार अगले 24 घंटों में जबलपुर, इंदौर और भोपाल संभाग में कई जगह बूंदाबादी हो सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल औसतन 98 फीसदी बारिश हो सकती है। अंडमान में सामान्य से तीन दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दिया है वहां 17 मई से ही बारिश लोगों को तरबतर कर रही है। साथ ही उत्तर पूर्व के कई भागों में भी पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से पारा नीचे चला गया है वहीं दिल्ली वालों को फिलहाल कुछ दिनों तक चिलचिलाती धूप जलाती रहेगी।