उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि परिवारवाद की प्रतिनिधि कांग्रेस में इन दिनों जिस कार्यकर्ता अथवा नेता को राहुल गांधी के अंदर प्रधानमंत्री बनने के गुर दिखाई नहीं देते हैं, पार्टी से उसकी छुट्टी तय है। कुम्भ मेले के लिए सेक्टर 6 में भूमि पूजन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मौर्य ने कहा कि सारे कांग्रेसी जो राजनीति की समझ रखते हैं वह भी राहुल जी के बारे जानते हैं और देश की जनता भी जानती और मानती है। इसके बावजूद अगर कोई कांग्रेसी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री लायक समझने से इत्तफाक नहीं रखता है तो वह कांग्रेस में रहेगा या नहीं, इसका कोई ठिकाना नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। नए साल में मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी पारी का आगाज होना भी तय है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2014 की तुलना में बड़ी संख्या में अकेले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जीतेंगे। सहयोगियों के साथ भाजपा 2014 से बड़ी विजय हासिल करेगी। सपा और बसपा गठबंधन पर मौर्य ने कहा कि अखिलेश कर लें गठबंधन, भाजपा उन्हें रोकेगी नहीं। उनके गठबंधन में नेता तो होंगे लेकिन जनता नरेन्द्र मोदी के साथ होगी। अखिलेश को कानून व्यवस्था पर पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देख लेना चाहिए। उनके कार्यकाल में क्या होता आया है, सभी को पता है।
देवरिया जेल में बंद फूलपुर के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की दबंगई का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर उन्होंने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधी चाहे कितनी रसूख वाला क्यों न हो, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में हेड कंस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।