कोटा से बच्चों को ले जाने के लिए नीतीश को छोड़ सभी CM तैयार, ममता का भी यू-टर्न

0

कोरोना से जारी जंग के बीच राजस्थान में कोटा के बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा के बच्चों को भेजने के लिए हमने देश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा सब तैयार हैं.

सीएम गहलोत के मुताबिक, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार का कहना है कि हमारे बहुत सारे मजदूर फंसे हुए हैं. हमारी कुछ मजबूरियां हैं, लेकिन ये 14-15 साल के मासूम बच्चे हैं. इनके लिए भारत सरकार ने पहले ही इजाजत दी थी, अब सोचना चाहिए.

इससे पहले सोमवार को राजस्थान के सीएम ने कहा था कि कोटा में फंसे अपने राज्य के छात्रों को ले जाने के लिए पांच और राज्य सहमत हो गए हैं. इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम शामिल थे, लेकिन अब पश्चिम बंगाल सरकार पीछे हट गई है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि छात्रों और प्रवासी मजदूरों के मसले के बारे प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया था. सोमवार को हमने गृह मंत्री से भी इसका उल्लेख किया. इस बाबत हम 4 से 5 बार पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने कहा कि चाहे मीडिया हो या राज्य, सभी चाहते हैं कि मजदूरों को वापस भेजा जाए. उसके बावजूद केंद्र नहीं समझ रहा है.