कोलगेट: सरकारी हस्तक्षेप पर CVC ने CBI से मांगी रिपोर्ट

0

केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की केन्द्रीय जांच आयोग की जांच में केन्द्र के हस्तक्षेप के बारे में एजेंसी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई से उसकी ताजा स्थिति रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा गया है। सीवीसी ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई जांच में हस्तक्षेप संबंधी खबरों पर संज्ञान लिया है। यह क…

कोलगेट: सरकारी हस्तक्षेप पर CVC ने CBI से मांगी रिपोर्ट

केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की केन्द्रीय जांच आयोग की जांच में केन्द्र के हस्तक्षेप के बारे में एजेंसी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई से उसकी ताजा स्थिति रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा गया है। सीवीसी ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई जांच में हस्तक्षेप संबंधी खबरों पर संज्ञान लिया है। यह कदम इस बात के प्रकाश में आने के बाद उठाया गया कि उच्चतम न्यायालय को मामले में सौंपी गयी एजेंसी की मसौदा स्थिति रिपोर्ट में कुछ बदलाव किये गये।

गौरतलब है शीर्ष न्यायालय ने बुधवार को सीबीआई, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कोयला मंत्रालय के अधिकारियों को कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट का सार बदलने के लिए आड़े हाथ लिया। सीबीआई भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई पर निगाह रखता है।

सूत्रों ने बताया कि आयोग ने एजेंसी की मसौदा रिपोर्ट में राजनीतिक लोगों और सरकारी अधिकारियों द्वार गौर किये जाने के पूरे मुद्दे पर अपनी अप्रसन्नता जतायी है। सूत्र कहते हैं कि आयोग शीघ्र ही सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा के साथ बैठक कर मामले में एजेंसी की जांच को लेकर स्थिति का जायजा लेगा।

सीबीआई के निदेशक ने उच्चतम न्यायलय के समक्ष स्वीकार किया कि कोयला ब्लाक आवंटन के बारे में उसकी स्थिति रिपोर्ट को कानून मंत्री अश्विनी कुमार तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव शत्रुघ्न सिन्हा एवं कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव ए के भल्ला को दिखाई गई।

एजेंसी की जांच रिपोर्ट को दिखाये जाने पर कड़ा रूख अपनाते हुए शीर्ष न्यायालय ने कल कहा था कि सीबीआई पिजरे में बंद तोते की तरह है जो अपने मालिक की आवाज में बोल रहीं है। मालूम हो, सीबीआई ने इस मामले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं।