इमालवा – नई दिल्ली | नजफगढ़ नया बाजार निवासी मोतीराम भारद्वाज को बेटे की शादी के लिए अखबार में विज्ञापन देना महंगा पड़ा। विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन कर दो बदमाशों ने उन्हें लड़की देखने के लिए बुलाया और फिर नशीला पेय पिला उन्हें और उनके दामाद से 37 हजार रुपये समेत सोने व हीरे की अंगूठी व दो मोबाइल फोन लूट लिए। लोगों ने लड़के के पिता और जीजा को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया। देश बंधु गुप्ता (डीबीजी) रोड थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पीडि़तों के बताए हुलिए पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मोतीराम का अपना व्यवसाय है। उन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में बेटे की शादी के लिए एक दैनिक अखबार में विज्ञापन दिया था। इसके बाद उनके नंबर पर करोलबाग निवासी बताने वाला एक शख्स लगातार फोन कर रहा था। उसने बताया कि उनकी लड़की शादी के योग्य है। काफी आग्रह के बाद मोतीराम ने दामाद सुरेन्द्र शर्मा के साथ करोलबाग जाकर लड़की देखने की योजना बनाई। दोनों 13 मार्च दोपहर कार से करोलबाग के लिए रवाना हुए। करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर पीडि़त ने लड़की के परिजन को फोन लगाया। कुछ देर बाद वहां बगैर नंबर वाली मोटरसाइकिल से दो लोग आए। दोनों बदमाशों ने उन्हें नाईवालान चलने को कहा। पीडि़त से अजमल खान पार्क में कार खड़ी करने को कहा गया। कुछ दूर अंदर कॉलोनी की ओर चलने पर बदमाशों ने उनसे शीतलपेय पीकर चलने का आग्रह किया। पेय में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण मोतीराम और उनके दामाद वहीं अचेत हो गए। दोनों को कई घंटे बाद अस्पताल में होश आया तो पता चला कि उनके पास मौजूद 37 हजार रुपए, सोने व हीरे की अंगूठी सहित दो मोबाइल फोन गायब है।