गरीब के खाना खाने से बढ़ रही है महंगाई : डी सुब्बाराव

0

इमालवा – बंगलुरू |  आरबीआई के गवर्नर डी.सुब्बाराव ने बंगलुरू में भाषण के दौरान कहा कि पिछले छह-सात सालों में गरीबों के खाने की आदतें बेहतर हुई हैं। उन्होंने ज़्यादा दूध, मीट, अंडा और फल खाना शुरू किया है और इसी वजह से खाने की चीज़ों की कीमतें बढ़ रही हैं। इंडिया की अर्थव्यवस्था के कर्णधार भारत की हकीकत से कितने दूर हैं। इस बात से सबको यह आसानी से समझ आ रहा है। पिछले साल योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया का भी कहना था जो शहरों में हर रोज़ 32 रुपये कमाता है वह गरीब नहीं है।

लेकिन क्या सुब्बाराव यह जानते हैं कि यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक

-भारत में 23 करोड़ लोग कुपोषण का शिकार
-50 फीसदी बच्चों की मौत की जिम्मेदार भूख
-भारत के एक तिहाई व्यस्क कुपोषण की चपेट में

महंगाई के चलते 15 लाख ग्रामीण बच्चों पर भूख का खतरा
-ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 119 देशों में 94 नंबर पर
-दुनिया के 27 फीसदी कुपोषित बच्चे भारत में 
-5 साल से कम उम्र के 70 फीसदी बच्चे अनीमिया का शिकार
-पिछले छह साल में अनीमिया के शिकार बच्चों की तादाद 6 फीसदी बढ़ी