प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा चुनावी रैली संबोधित करने वाले नेता बन सकते हैं नरेंद्र मोदी.
आगरा-बेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन (WRHO) ने गिनीज रिकॉर्ड्स कमिटी को मोदी का नाम भेजा है. कमिटी ने मोदी की रैलियों पर WRHO और डेटा मांगा है.
WRHO के जनरल सेक्रेटरी डॉ. पार्थसार्थी सेन शर्मा ने IndiaToday.in से बातचीत में कहा, ‘हमारे ऑर्गेनाइजेशन ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमेरिका और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को लिखा है.’
उन्होंने बताया कि मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 1800 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां की थीं. इनमें 3डी होलोग्राफिक तकनीक भी शामिल है.