गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम के ‘मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट’ ने दम तोड़ दिया है। निवेशकों और टैक्स देने वालों की गाढ़ी कमाई अब पानी में चल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजराती लोगों के टैक्स के 33 हजार करोड़ बर्बाद हो गए इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने इस ट्वीट के साथ अंग्रेजी अखबार की एक खबर भी शेयर की है, जिसमें टाटा नैनो की बिक्री घटने की जानकारी दी गई है। इस खबर के मुताबिक, पिछले तीन-चार महीनों में देशभर के डीलर्स ने टाटा नैनो कार के लिए ऑर्डर देना बंद कर दिया है। नैनो की जगह टाटा के दूसरे मॉडल बेचे जा रहे हैं। बता दें कि राहुल गुजरात सरकार पर नैनो कार प्रोजेक्ट लगाने के लिए टाटा मोटर्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं भाजपा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राहुल गांधी 33 हजार करोड़ के जो आरोप लगाते हैं, वो काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को प्रोजेक्ट के लिए किसानों की नहीं, बल्कि सरकारी जमीन दी गई है और उसके लिए लगभग दोगुने रेट वसूले गए हैं।