कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि इस लोकसभा चुनाव में गुजरात और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पार्टी के लिए बहुत अच्छा परिणाम आएगा।

गांधीनगर में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा परिणाम आएगा। जनता के अंदर गुस्सा है और यह भावना है कि जिस प्रकार से काम होना था, जो उम्मीदें की थी, वो काम नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हिंदुस्तान में सबसे जरुरी चीज युवाओं को रोजगार दिलाने की है और उस मामले में सरकार पूरी तरह से असफल रही है।’’ गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर छोटे और लघु उद्योगों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा क्योंकि इन्हीं से रोजगार सृजन होता है।