गुजरात में कांग्रेस का MLA कोरोना पॉजिटिव, CM-डिप्टी सीएम से कर चुके हैं मुलाकात

0

गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी. विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हो सकता है एहतियात के तौर गुजरात के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री अपने आप को क्वारनटीन कर लें.

बता दें कि इमरान खेड़ावाला नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. उन्होंने सीएए के विरोध के लिए अनोखा तरीका निकाला था. इमरान खेड़ावाला ने अपने खून से लिखे पोस्टर पर boycott NRC/ CAA (एनआरसी / सीएए का बहिष्कार करें) लिखा था.