पटना। बिहार की राजनीति में कुछ दिनों से खलबली मची हुई है। कांग्रेस के साथ आरजेडी के गठबंधन को लेकर राजद अध्यक्ष ने कड़े स्वर में कहा कि अब ‘गठबंधन’ का नहीं ‘लठबंधन’ का वक्त आ गया है।
सूत्रों के मुताबिक सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद में बात नहीं बनी। इसके बाद लालू यादव दिल्ली से पटना वापस लौट आए हैं। लालू ने कहा कि सोशल साइट्स से अब बात नहीं बनने वाली है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
लालू ने पटना वापस आकर कहा कि अब गठबंधन का नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी का वक्त आ गया है। हालांकि हाल ही में एक टीवी चैनल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लालू ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि साल 2009 में उनकी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया था। इस मौके पर उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन की जोरदार वकालत की थी। पिछले साल लालू और रामविलास पासवान ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इन्हें चार सीटें ही मिली थी, जबकि अकली कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी।