गोवा में आज पर्रिकर का फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस से पीछे रहकर भी BJP बनी बाजीगर

0

गोवा में आज मनोहर पर्रिकर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. कांग्रेस से कम सीटें लाकर भी बीजेपी ने अन्य दलों के सहयोग से गोवा में सरकार बनाई है. मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को गोवा के सीएम के रूप में चौथी बार शपथ ली थी. गोवा फॉरवर्ड पार्टी और MGP ने पर्रिकर सरकार को समर्थन का ऐलान किया है. इसके बाद बीजेपी सरकार की राह आसान नजर आ रही है.

विधानसभा में क्या है समीकरण?
मंगलवार को पर्रिकर ने नौ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. पर्रिकर के पास 22 विधायकों का समर्थन है जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 21 से एक अधिक है. आईआईटी से पढाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं और उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलियों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था. एक अन्य निर्दलीय विधायक ने कल गठबंधन को समर्थन दिया था जिससे यह संख्या बढकर 22 हो गई.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फ्लोर टेस्ट
राज्यपाल ने पर्रिकर सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पर्रिकर को आज ही बहुमत साबित करना होगा.

कम सीटों के बावजूद बीजेपी की सरकार
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 17 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी दल है. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था कि उन्हें सरकार गठन का पहले मौका मिलना चाहिए था. कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गई थी और कहा था कि इससे विधायकों की खरीद-फरोख्त हो सकती है. कोर्ट ने कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा था कि पहले उन्हें संख्याबल के साथ गवर्नर के पास जाना चाहिए था. हालांकि, अदालत ने पर्रिकर सरकार को 15 दिन की बजाय 16 मार्च को बहुमत साबित करने का भी निर्देश दिया था.

रक्षा मंत्री का पद छोड़ गोवा लौटे पर्रिकर
गोवा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद अचानक हुए घटनाक्रम में पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला है. पर्रिकर चौथी बार गोवा के सीएम बने है.