गोवा से गुजरात पहुंचे मोदी, बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत

0

बीजेपी में 2014 लोकसभा चुनाव की कमान मिलने के बाद नरेंद्र मोदी बीती रात गोवा से गुजरात पहुंचे तो अहमदाबाद में सीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ सैकड़ों की तादाद में मोदी समर्थक स्वागत के लिये मौजूद थे। मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ता बेहद जोश मे…

गोवा से गुजरात पहुंचे मोदी, बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत

बीजेपी में 2014 लोकसभा चुनाव की कमान मिलने के बाद नरेंद्र मोदी बीती रात गोवा से गुजरात पहुंचे तो अहमदाबाद में सीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ सैकड़ों की तादाद में मोदी समर्थक स्वागत के लिये मौजूद थे। मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ता बेहद जोश में हैं। इस मौके पर मोदी भी खुश नजर आ रहे थे। मोदी ने सड़क पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों से फूल और गुलदस्त लिये और गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया।

नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। पूरे देश में मोदी समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं। ढोल नगाड़े के साथ लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़कर लोग जश्न मना रहे हैं। अहमदाबाद में तो मोदी समर्थकों की खुशी देखने लायक है तो वहीं पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने की खुशी में जमकर नाच-गाना किया। भोपाल में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के समर्थन में नारेबाजी की तो सूरत और देहरादून में मोदी समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

इससे पहले गोवा में तीन दिन के मंथन के बाद रविवार को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को अपना चुनावी कमांडर चुन लिया। पार्टी अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाने का ऐलान किया। पार्टी के कई बड़े नेता इसका विरोध कर रहे थे तो ऐलान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़क पर उतर आए।

गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के मुरीदों में लोकसभा के पूर्व स्पीकर और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष पीए संगमा भी हैं। संगमा ने कहा है कि देश को यंग लीडरशिफ चाहिए और विकास को लेकर मोदी का नजरिया बिलकुल साफ है।