चाय वाला किरण बना नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक

0

वडोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मतदाताओं से कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने की अपील की। मोदी ने खुद को मिल रहे अपार स्नेह के लिए भी जनता का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले वडोदरा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर एक चायवाला भी शामिल था। चाय विक्रेता किरण महिदा, शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे गायकवाड़, भाजपा के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव मकरंद देसाई की विधवा नीला मकरंद देसाई और शहर भाजपा इकाई के पहले अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल भी मोदी के प्रस्तावक के रूप में थे।

नामांकन पत्र दाखिल से पहले मोदी ने लगभग दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। वे कीर्ति स्तंभ से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। मोदी की विजय विकास यात्रा में लोग की भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो जहां-जहां से गुजरा वहां सबकुछ मोदीमय हो गया। खुली जीप में सवार मोदी रास्ते में हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचने तक उनका काफिला काफी लंबा हो गया।

नामांकन पत्र भरने के बाद मोदी ने वडोदरा को अपनी कर्मभूमि बताते हुए यहां की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विकास के क्षेत्र में किए गए गायकवाड़ परिवार के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से कमल पर बटन दबाकर भाजपा को जिताने की अपील की।

गुजरात के 26 संसदीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल को मतदान होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में पहली बार नामांकन दाखिल किया है।