चार माह की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

0

इमालवा – पटना। बिहार में भोजपुर के गजराजगंज बाजार में हैवानियत भरी एक वारदात में चार महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर है। दिल्ली में एक छात्रा के साथ चलती बस में बीते दिसंबर में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर जहां पूरा देश आंदोलित हैं वहीं इस घटना ने तो इंसानियत को ही शर्मसार व शब्दहीन कर दिया है। 

आरा के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने गजराजगंज बाजार में एक चाय की दुकान करने वाले की चार माह की बच्ची के साथ बुधवार शाम को हुई दुष्कर्म की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि चाय की दुकान पर पहुंचे आरोपी सुनील गोड ने बच्ची को घुमाने-फिराने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी बच्ची को चाय की दुकान पर छोडकर भाग छूटा। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा। इस संबंध में गजराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।