चैंपियंस ट्रॉफी: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

0

बस कुछ घंटों का और इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के शुरू होने में। लगभग 6 महीने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। एक तरफ माही आर्मी ने सेमीफाइनल में पहली ही जगह बना ली है तो वहीं पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, लेकिन फिर भी इस महामुकाबले का इंतज़ार करोड़ों लोगों को है।

सेमीफाइनल से पहले फाइन

चैंपियंस ट्रॉफी: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

बस कुछ घंटों का और इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के शुरू होने में। लगभग 6 महीने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। एक तरफ माही आर्मी ने सेमीफाइनल में पहली ही जगह बना ली है तो वहीं पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, लेकिन फिर भी इस महामुकाबले का इंतज़ार करोड़ों लोगों को है।

सेमीफाइनल से पहले फाइनलजी हां, ये सेमीफाइनल से पहले फाइनल फाइट, क्योंकि इस मैच में हार किसी को नहीं बर्दाश्त। मुकाबले से पहले ही टीवी सेट्स से करोड़ों फैंस चिपक जाते हैं, तो वहीं सड़के हों जाती ही सुनसान। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा होता है, जबकि खिलाड़ियों की टेंशन का कोई अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है, क्योंकि ये है चिर प्रतिद्वंधि भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट युद्ध। टीम इंडिया ने भले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हो, लेकिन फिर भी भारतीय टीम इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकती। यही वजह है कि टूर्नामेंट के सबसे हाई प्रोफ़ाइल मुकाबले पर दुनिया भर की नज़रें हैं। आज एजबेस्टन के मैदान पर माही आर्मी का मुकाबला सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी पाकिस्तान से है।

घायल शेर है पाकदो मुकाबले में शिक्सत खा चुकी पाक टीम इस वक्त बेहद खतरनाक है, इज़्ज़त की इस जंग में मिस्बाह की सेना जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वैसे साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को घर पर खेली सीरीज़ में 2-1 से मात दी थी। लेकिन दिल्ली में हुए सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की थी।

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक फेवरेटविश्व कप में जहां टीम इंडिया पाकिस्तान से कभी नहीं हारी, तो वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान अजेय हैं। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मुकाबलों में बाज़ी पाक के हाथ लगी है। खास बात ये है कि साल 2004 की चैम्पियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम में पाक ने भारत को हराया था, जबकि इंग्लैंड में खेले 2 मुकाबलों में दोनों ने एक–एक मैच जीता है। इस मुकाबले के ज़रिए टीम इंडिया न सिर्फ पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, बल्कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हाफ सेंचुरी लगाने का भी मौका है। अब तक दोनों देशो के बीच हुए 124 मुकाबलों में 49 मैच में भारत, जबकि 71 मैच पाक ने जीते हैं।

फिर दिखाओ टीम गेमटूर्नामेंट में अब तक माही आर्मी ने अपनी टीम युनिटी के ज़रिए सेमीफाइनवल की सीट पक्की की है। प्रैक्टिस मुकाबलों से अब तक टीम इंडिया तीन बार तीन सौ रन बना चुकी है, तो वहीं गेंदबाज़ों ने अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को ऑल ऑउट किया है। और ऑस्ट्रेलसिया को तो टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने एजबेस्ट के मैदान पर ही सिर्फ 65 रन पर ऑल आउट किया था साथ ही फील्डिंग में भी टीम इंडिया नंबर वन नज़र आ रही है। जाहिर है कागज़ों पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच इस मुकाबले का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पाक बॉलर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज़ कैसा परफॉर्म करते हैं।