‘जब तक देश सूखा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेसमुक्त भारत का कोई महत्व नहीं’

0

केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कहा है कि सरकार को देश को सूखामुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘जब तक सूखाग्रस्त मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस मुक्त भारत का कोई महत्व नहीं है.’ राउत ने कहा ‘आप सूखा मुक्त भारत करिए, अपने आप देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. सूखा 50 साल की देन है.’

कुछ दिन पहले ही सूखे की समस्या को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया लेते हुए कहा था कि सरकार द्वारा बीयर फैक्ट्रियों को दिया जाने वाला पानी सूखा प्रभावित क्षेत्रों को क्यों नहीं दिया जा सकता.

माता की जय बोलने को लेकर चल रहे विवाद को लेकर संजय राउत ने कहा, ‘लोग बिना धर्म और जाति की परवाह किए भारत माता की जय बोलेंगे यदि उनके पेट भरे होंगे. 33 करोड़ लोगों को भूख और गरीबी की ओर धकेलना, यह एंटी नेश्नलिज्म है.’