जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा सेक्टर में हिमस्खलन में तीन जवान शहीद

0

जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में शुक्रवार को हिमस्खलन (एवलॉन्च) में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि माछिल इलाके में एवलॉन्च से सेना के तीन जवान शहीद हो गए। तीनों जवान 56 RR बटालियन के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को निकाल लिया गया है।