जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सेना का सर्च आपरेशन जारी है।

खबरों के अनुसार रविवार शाम जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस नाका पार्टी पर हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि उसकी अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

बता दें कि इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया था। इन दोनों में से एक आतंकी की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मन्नान वानी के तौर पर हुई।