जाग कर काटी संजू ने जेल में पहली रात

0

सरेंडर के बाद मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में संजू बाबा ने पहली रात जाग कर गुजारी। रात में उनके लिए खाना होटल से मंगवाया गया। ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 13 में संजू ने पहली रात गुजारी। संजू इस जेल में 2007 में भी रहे थे।

देर रात संजय दत्त को ऑर्थर रोड लाया गया हालांकि उन्हें यहां से पुणे की यरवदा जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। संजय दत्त यहां साढ़े तीन…

जाग कर काटी संजू ने जेल में पहली रात

सरेंडर के बाद मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में संजू बाबा ने पहली रात जाग कर गुजारी। रात में उनके लिए खाना होटल से मंगवाया गया। ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 13 में संजू ने पहली रात गुजारी। संजू इस जेल में 2007 में भी रहे थे।

देर रात संजय दत्त को ऑर्थर रोड लाया गया हालांकि उन्हें यहां से पुणे की यरवदा जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। संजय दत्त यहां साढ़े तीन साल की सजा काटेंगे।

दोपहर को सरेंडर के वक्त साथ चली भारी भीड़ कहीं पीछे रह गई। पत्नी मान्यता और बहन प्रिया दत्त भी घर लौट गए। संजू बाबा के साथ अगर कोई रह गया तो वो है जेल की सलाखें और तन्हाई।

लाइट और कैमरे की चकाचौंध में रहने वाले मुन्ना के लिए अब अगले साढ़े तीन साल तक की यही सच्चाई है हालांकि टाडा कोर्ट ने मुन्ना को फिलहाल कुछ राहत देते हुए जेल में उसे कुछ सुविधा देने की इजाजत दे दी है।

अगले एक महीने तक उन्हें घर का बना खाना मिलेगा। कोर्ट ने पतला गद्दा, तकिया, पंखा और दवा रखने की भी छूट दी है। मुन्ना ने अपने साथ हनुमान चालीसा रखने की इजाजत मांगी थी और कोर्ट ने मुन्ना को ये इजाजत दे दी है।

इसके अलावा उन्हें टॉयलेट सोप, टूथपेस्ट, ब्रश, शैम्पू, स्लीपर और कुर्ता-पायजामा जेल में ले जानी की इजाजत मिल गई है लेकिन कोर्ट ने ई सिगरेट ले जाने की मांग खारिज कर दी। साथ ही मुन्ना को सिगरेट छोड़ने की भी सलाह दी।

इस बीच पुणे की यरवदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संजय दत्त यहां पर साढ़े तीन साल जेल की सजा काटेंगे।

संजय दत्त ने आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए जाने के बाद मुंबई के टाडा कोर्ट में सरेंडर किय़ा था। इससे पहले मुन्ना की जेल जाने से बचने की हर कोशिश नाकाम रही। वो करीब 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं लेकिन अभी उन्हें करीब साढ़े तीन साल की सजा काटनी है जो कि आसान नहीं होगी।