पंजाब के तरन तारण में कथित तौर पर एक पिता पुत्री को पीटे जाने की घटना को गंभीर करार देते हुए विदेश राज्य मंत्री और पंजाब से सांसद परणीत कौर ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मांगा है।परणीत कौर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के तरन तारण में लड़की के साथ पुलिस ज्यादती की घटना काफी गंभीर है और हम इसकी कड़ी निंद…
पंजाब के तरन तारण में कथित तौर पर एक पिता पुत्री को पीटे जाने की घटना को गंभीर करार देते हुए विदेश राज्य मंत्री और पंजाब से सांसद परणीत कौर ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मांगा है।परणीत कौर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के तरन तारण में लड़की के साथ पुलिस ज्यादती की घटना काफी गंभीर है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। अगर सुखवीर सिंह बादल कानून एवं व्यवस्था को नहीं संभाल सकते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य सरकार को महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार नाकाम रही है। लोकसभा में आज कांग्रेस सदस्य पंजाब में पुलिस द्वारा कथित रूप से एक बाप बेटी को पीटे जाने का मुद्दा उठाते हुए आसन के सामने आ गए।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि निर्भया के साथ जो कुछ हुआ, उसके साथ जितना अत्याचार हुआ, उसके ज्यादा दिन नहीं गुजरे हैं लेकिन लगभग हर दिन हमें इस तरह की घटना सुनने को मिल रही है। उन्होंने कहा ‘निर्भया की घटना का सबक यह था कि अब बहुत हो चुका और आगे महिलाओं के खिलाफ ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। लेकिन तरन तारण जैसी घटना रोज देखने को मिल रही है जिसका अंत होना चाहिए। सभी सरकारों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए क्योंकि अब बहुत हो चुका।’