जिया खान का सूरज पंचोली से था अफेयर

0

बॉलीवुड में नि:शब्‍द फिल्‍म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नफीस खान उर्फ जिया खान ने सोमवार रात को पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली है लेकिन इस मामले में पुलिस उनके ब्‍वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली पर शक है। पुलिस अब सूरज पंचोली से पूछताछ कर रही है, क्‍योंकि जिया ने आखिरी फोन कॉल सूरज को ही किया था।

अभी तक आ रही खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता आदि…

जिया खान का सूरज पंचोली से था अफेयर

बॉलीवुड में नि:शब्‍द फिल्‍म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नफीस खान उर्फ जिया खान ने सोमवार रात को पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली है लेकिन इस मामले में पुलिस उनके ब्‍वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली पर शक है। पुलिस अब सूरज पंचोली से पूछताछ कर रही है, क्‍योंकि जिया ने आखिरी फोन कॉल सूरज को ही किया था।

अभी तक आ रही खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से जिया के काफी लंबे समय से संबंध थे। दोनों को कई बार मुंबई में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए भी देखा गया था लेकिन हाल ही में कुछ समय पहले सूरज और जिया के बीच किसी बता को लेकर अनबन हो गई जिससे इन दोनों के संबंध खत्‍म हो गए थे।

हालांकि पुलिस इस मामले को अभी इतनी संजीदगी से नहीं ले रही क्‍योंकि जिया की मां ने खुद इस बारे में बताया कि फिल्‍मों में सफल नहीं हो पाने के कारण जिया काफी समय से डिप्रेशन में थी और हाल ही में एक साऊथ की फिल्‍म के लिए वह ऑडिशन भी देकर आई थी जिसमें वह सफल नहीं हो सकी।

खैर इस तरह से बॉलीवुड के चकाचौंध में मदहोश होकर मौत को गले लगाने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां इस तरह के कदम उठा चुकी है लेकिन जिया के इस तरह के कदम को देखकर महानगरी के काले सच ने सभी को एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया था।