कपिल मिश्रा और अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही तकरार पर रविवार को मुख्यमंत्री ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। इस पर पलटवार करते हुए मिश्रा ने सोमवार सुबह फिर से केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मिश्रा ने कहा, केजरीवाल ना सबूतों पर बोले, ना हवाला पर और न ही काले धन के दस्तावेजों पर। उन्हाेंने ना अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर कुछ बोला और न पार्टी नेताओं के विदेशी दौरों पर। मिश्रा ने कहा, ये नए केजरीवाल हैं। जाे कहते हैं, अगर अपराधी होता तो जेल में होता। कपिल ने तंज कसते हुए कहा कि इनके हिसाब से तो कॉमनवेल्थ, 2G, और कोयला जैसा कोई घोटाला भी नहीं हुआ होगा, क्योंकि जेल में तो कोई भी नहीं है। शीला दीक्षित, कलमाड़ी, रेड्डी और यहां तक कि दाऊद भी नहीं।

केजरीवाल ने क्या कहा?
मिश्रा के आरोपों के बाद रविवार को केजरीवाल ने पहली बार सार्वजनिक मंच से बोलते हुए कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं और आरोपों में जरा भी सच्चाई होती तो वे जेल में होते। बता दें कि मिश्रा ने मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच 2 करोड़ के लेन-देन और साथ ही पार्टी फंडिंग के नाम पर हवाला के जरिए कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था। कपिल ने इन मामलों में सीबीआई, सीबीडीटी और एसीबी में शिकायत की थी।