टाडा कोर्ट में सरेंडर करेंगे संजू बाबा

0

संजय दत्त अब से थोड़ी देर बाद टाडा कोर्ट में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 21 अप्रैल को संजय को आर्म्स एक्ट का दोषी पाते हुए 5 साल की सजा सुनाई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडेर करने के लिए 4 हफ्ते की मोहलत दी थी और संजय को सरेंडर करने के लिए 16 मई की तारीख तय की गई।

हालांकि संजय दत्त ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुणे की यरवदा जेल मे…

टाडा कोर्ट में सरेंडर करेंगे संजू बाबा

संजय दत्त अब से थोड़ी देर बाद टाडा कोर्ट में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 21 अप्रैल को संजय को आर्म्स एक्ट का दोषी पाते हुए 5 साल की सजा सुनाई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडेर करने के लिए 4 हफ्ते की मोहलत दी थी और संजय को सरेंडर करने के लिए 16 मई की तारीख तय की गई।

हालांकि संजय दत्त ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुणे की यरवदा जेल में सरेंडर करने की अपील की थी लेकिन फिर संजय दत्त ने अपनी याचिका वापस ले ली।

आइये आपको बताते हैं इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ है…

1993 में हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तारटाडा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज18 महीने बाद अक्टूबर 1995 में ज़मानत पर छूटे2006 में टाडा कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में दोषी ठहरायासजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिलनवंबर 2011 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरूसुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत दोषी माना21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सज़ा17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई सरेंडर की मोहलत21 अप्रैल को संजय ने दायर की पुनर्विचार याचिका10 मई को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज14 मई को संजय ने खटखटाया टाडा कोर्ट का दरवाजायाचिका में कट्टरपंथियों से अपनी जान को खतरा बतायाटाडा कोर्ट से यरवदा जेल में सरेंडर की मांगी इजाजत15 मई को खुद संजय ने टाडा कोर्ट से वापस ली याचिकाआज टाडा कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे संजय दत्त