केंद्र की मोदी सरकार 3.0 ने मंगलवार को अपना पहला आम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर जहां सरकार ने कई बड़े दावे किए तो वहीं विपक्ष इस पर निशाना साध रहा है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राघव चड्ढा ने कहा कि भारत में टैक्स इंग्लैंड की तरह लिया जाता है, पर सेवाएं सोमालिया की जैसी मिलतीं हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में केंद्र सरकार ने टैक्स लगा लगाकर आम आदमी का खून चूसा है. भारतीय जनता पार्टी के 2024 के चुनावों में दुर्दशा तीन कारण हैं. पहला कारण इकनॉमी है, दूसरा कारण इकॉनमी है और तीसरा भी इकॉनमी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 48 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें अकेले बिहार और आंध्र प्रदेश को 1 लाख करोड़ से ज्यादा की सौगात विकास के नाम पर दी गईं. बिहार को 58500 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ रुपये विकास परियोजनओं के लिए देने का ऐलान हुआ है. इसको लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र में सहयोगी दलों की मदद से बनी सरकार को बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया.