इमालवा – नई दिल्ली। आयकर विभाग ने टैक्स वसूलने का नया फंडा अपनाया है। अगर आपने सालों से टैक्स नहीं चुकाया है तो आयकर विभाग आपके नाम और पते को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर देगा।
इससे आपकी बदनामी होगी। आदतन टैक्स डिफोल्टरों से जुड़े मामलों और नामों को कम्पाइल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम और पते वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग उन डिफोल्टरों के नाम और पते वेबसाइट पर अपलोड करेगा जिन पर बड़ा टैक्स बकाया है या जो भगोड़े हैं या जो कई बार याद दिलाए जाने के बावजूद पैंतरेबाजी कर रहे है।
हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ कि टैक्स चोरों के नाम और पते सार्वजनिक किए जाने चाहिए। जिस तरह एनआईए और सीबीआई वांटेड लोगों के नाम वेबसाइट पर अपलोड करती है, उसी तरह आयकर विभाग भी टैक्स चोरों के नाम और पते वेबसाइट पर उजागर करेगी।