ठाणे हादसे में 72 की मौत, 18 महीने की बच्‍ची को बचाया

0

इमालवा – ठाणे।  महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार शाम एक सात मंजिला इमारत के ढह जानेअ से फरातरफी मच गई थी। जहां इस हादसे में मरने वालों की संख्य बड़ती जा रही है वहं एक बच्ची को जिंदा निकाला गया है। बच्ची की उम्र महज डेढ़ साल बताई जा रही है। 18 घंटे तक जिंदगी और मौत लड़ रही बच्ची अब स्वस्थ है। 

सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस वक्त यहां जो हालात हैं उसे देखकर लगता है कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है, इस बीच पूरी रात राहत और बचाव का काम चलता रहा। 

गौरतलब है कि पुलिस ने इस इमारत के बिल्डर सलील जमादार और खलील जमादार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो अपने परिवार के साथ फरार बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह इमारत चार महीने के अंदर बनाई गई थी जिसका निर्माण कार्य दिसम्बर में शुरू हुआ था। एहतियातन जमादार द्वारा बनाई गई इससे सटी दूसरी इमारत को भी गुरुवार रात खाली करा लिया गया था। शुक्रवार को चल रहे बचावकार्य के दौरान शीर्ष पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मचारी, नगरपालिका और आपदा नियंत्रण अधिकारी मौके पर मौजूद थे।